Many people are troubled by obesity, but there are some people that do not feel it necessary to lose weight. Those people ignore the problem of their increasing weight, do what they want and also eat what want. But do you know that by doing this, you are playing with your health. Here, we are telling you that what are the health benefits of a Fit and a Healthy body.Watch the video to know more.
कई लोग मोटापे से परेशान है तो कई लोगों को वजन कम करना जरूरी नहीं लगता. वो लोग बढ़ते वजन की समस्या को अनदेखा करते हुए वहीं करते है या खाते है जो वो करना चाहते है. लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा करने से आप अपनी सेहत के साथ ही खेल रहे हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि छरहरी काया और एक स्वस्थ शरीर क्या मायने रखता है. और जानने के लिए देखें वीडियो.